हिटमैन रोहित शर्मा ने जेम्स एंडरसन को चौका जड़कर रचा इतिहास, तोड़ा हेडन-गावस्कर का महारिकॉर्ड
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बतौर ओपनर 11000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। जेम्स एंडरसन (James Anderson) द्वारा डाले गए तीसरे दिन के पहले ओवर की आखिरी
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बतौर ओपनर 11000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए। जेम्स एंडरसन (James Anderson) द्वारा डाले गए तीसरे दिन के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर रोहित ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
रोहित बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन का आंकड़ा छूने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग (16119 रन), सचिन तेंदुलकर (15335) औऱ सुनील गावस्कर (12258) जैसे महान बल्लेबाजों ने भारत के लिए यह कारनामा किया था।
Trending
इसके अलावा बतौपर ओपनर सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 246 पारियों में यह रन पूरे किए हैं। इस मामले में उन्होंने मैथ्यू हेडन (251) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जो 241 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे।
Fastest to 11000 runs as Opener
— S H E B A S (@Shebas_10) September 4, 2021
241 - Sachin
246 - Rohit*
251 - Hayden
258 - Gavaskar
261 - Greenidge
262 - G Smith
263 - G Gooch
267 - Warner
271 - Anwar
273 - Cook
278 - Sehwag
286 - Dilshan
286 - G Kirsten
289 - Gayle
(Innings wise)#INDvENG pic.twitter.com/JDERcAC3gw
बता दें कि दूसरे दिन के खेल के दौरान रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15000 रन भी पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वह भारत के आठवें खिलाड़ी बने हैं।
इस सीरीज में रनों के मामले में रोहित सिर्फ अपने साथी ओपनर केएल राहुल औऱ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से पीछे हैं।