Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बैटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते गुरुवार, 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 बॉल पर 26 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। दरअसल, यहां उन्होंने अपनी इनिंग में तीन छक्के जड़े जिसके साथ ही अब वो आईपीएल के इतिहास में किसी एक वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। हिटमैन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 3 छक्के जड़ने के साथ ही अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपने 102 छक्के पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है कि वो आईपीएल के इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वानखेड़े के मैदान पर ये कारनामा किया।
इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि हिटमैन आईपीएल में किसी एक वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये कारनामा बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स ने किया।