1st ODI: बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने बनाया महारिकॉर्ड, सचिन के बाद ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन पूरे कर लिए है।
आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इतिहास रच दिया। वो बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 15000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए है। रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद पहला वनडे खेल रहे है जिसे उन्होंने यादगार बना दिया।
हिटमैन रोहित ने 352 पारियों में 15000 रन पूरे किये है। वहीं बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 15000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के मामलें में मास्टर बी;ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर काबिज है। उन्होंने 331 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है जिन्होंने 15000 इंटरनेशनल रन 361 पारियों में पूरे किया है।
Trending
Fastest to 15000 runs as an Opener
— (@Shebas_10dulkar) August 2, 2024
331 Inngs - Sachin Tendulkar
352 Inngs - Rohit Sharma*
361 Inngs - David Warner #INDvsSL
Most runs as an Opener
— (@Shebas_10dulkar) August 2, 2024
19298 - Jayasuriya
18867 - Gayle
18744 - Warner
16950 - G Smith
16120 - D Haynes
16119 - Sehwag
15335 - Sachin
15210 - Tamim
15110 - Cook
15000 - #INDvsSL
श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दुनिथ वेल्लालागे ने बनाये। उन्होंने 65 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पथुम निसांका ने 75 गेंद में 9 चौको की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने 35 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। एक-एक मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के खाते में गया।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।