रोहित शर्मा ने 24 रन की पारी खेलकर भी रचा इतिहास, विराट और शिखर की खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
रोहित शर्मा ने PBKS के खिलाफ 21 बॉल पर 24 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। हिटमैन ने विराट कोहली और शिखर धवन की खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

Rohit Sharma Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 69वां मुकाबला बीते सोमवार, 26 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला गया था जिसमें MI के स्टार दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 21 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि हिटमैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी 24 रनों की इनिंग में 2 चौके जड़े जिसके साथ ही अब वो टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली और शिखर धवन के बाद बतौर भारतीय 1100 चौके पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 448 टी20 इनिंग में ये कारनामा किया है।
Rohit Sharma becomes the third Indian to hit 1,100 fours in T20 cricket history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 26, 2025
Most T20 fours by Indians
1,195 – Virat Kohli (394 innings)
1,108 – Shikhar Dhawan (331 innings)
1,100* – Rohit Sharma (448 innings)
852 – Suryakumar Yadav (299 innings)
779 – Suresh Raina (319… pic.twitter.com/ozvAzbQVuz
ये भी जान लीजिए कि टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके ठोकने का रिकॉर्ड इंग्लिश क्रिकेट एलेक्स हेल्स के नाम दर्ज है जिन्होंने 496 टी20 मैचों की 492 पारियों में 1497 चौके जड़े हैं। इस लिस्ट में विराट 1195 चौकों के साथ पांचवें पायदान, शिखर धवन 1108 चौकों के साथ आठवें और रोहित 1100 चौकों के साथ दसवें पायदान पर मौजूद हैं।
बात करें अगर रोहित शर्मा की तो टी20 फॉर्मेट में हिटमैन के नाम 461 मैचों की 448 पारियों में 8 सेंचुरी और 81 हाफ सेंचुरी के साथ पूरे 12159 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 543 छक्के भी जड़े हैं और टी20 इंटरनेशनल में तो रोहित 205 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले खिलाड़ी भी हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल
Also Read: LIVE Cricket Score
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए जोश इंग्लिस ने 42 गेंदों में 73 रन और प्रियांश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाए। वहीं कप्तान अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।