Rohit Sharma ने एलिमिनेटर मैच में 81 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ दिए विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 81 रनों की पारी खेलकर एक साथ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Rohit Sharma Record: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते शुक्रवार, 30 मई को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 50 बॉल पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 81 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ हिटमैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने बैट से धमाल मचाने के बाद अब रोहित शर्मा अपने आईपीएल करियर के 7000 रन पूरे कर चुके हैं। उन्होंने 271 आईपीएल मैचों की 266 पारियों में 2 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 7038 रन बनाए हैं और वो विराट के बाद आईपीएल में 7,000 रन पूरे करने के वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित ने तोड़ा विराट रिकॉर्ड
हिटमैन रोहित ने 5,303 बॉल पर अपने आईपीएल करियर के 7 हजार रन पूरे किए हैं जिसके बाद वो विराट को पछाड़ते हुए सबसे कम गेंदों में ये कारनामा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि विराट ने 5,403 बॉल पर अपने 7000 आईपीएल रन पूरे किए थे।
Fastest to 7,000 IPL runs (by balls)
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 30, 2025
5,303 balls - Rohit Sharma*
5,403 balls - Virat Kohli pic.twitter.com/TF4VUBggy0
SKY का रिकॉर्ड भी हुआ हिटमैन के नाम
रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के सामने प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में 81 रन बनाए जिसके बाद वो मुंबई इंडियंस के लिए किसी प्लेऑफ मैच में सबसे ज्यादा रनों की इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा जिन्होंने साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी।
Highest Score for Mumbai Indians in IPL Playoffs
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 30, 2025
81 - Rohit Sharma v GT (2025)*
71* - Suryakumar Yadav v CSK (2019)
68 - Dwayne Smith v CSK (2013)
68 - Lendl Simmons v CSK (2015)
68 - Rohit Sharma v DC (2020)
67 - Lendl Simmons v CSK (2014)
65 - Lendl Simmons v CSK (2015) pic.twitter.com/cTBDtMeymb
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के
ये भी जान लीजिए कि रोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में 300 छक्के पूरे कर लिए हैं। वो इस टूर्नामेंट में 271 मैचों की 266 इनिंग में 302 छक्के ठोक चुके हैं जिसके बाद हिटमैन आईपीएल में 300 या उससे ज्यादा छक्के मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल में हिटमैन से ज्यादा छक्के सिर्फ और सिर्फ क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 357 छक्के ठोके।
ऐसा रहा मैच का हाल
बात करें अगर एलिमिनेटर मैच की तो मुल्लांपुर में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा की शानदार 81 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने GT के लिए 49 बॉल पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन ठोके, लेकिन उन्हें वाशिंगटन सुंदर के अलावा किसी भी बैटर का लंबा साथ नहीं मिला। इसी वज़ह से गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन ही बना पाई और इस तरह मुंबई इंडियंस ने 20 रनों से एलिमिनेटर मैच जीता और क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।