Rohit Sharma Creates History Breaks Chirs Gayle’s unique world cup record in world cup 2023 final (Image Source: Twitter)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी अपना तूफानी फॉर्म जारी रखते हुए कई खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने भारत को तेज शुरूआत दी और 31 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली।
संगाकारा को छोड़ा पीछे
अपनी पारी में 5 रन बनाते ही रोहित वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के 28 पारियों में 1560 रन हो गए हैं, वहीं कुमार संगाकारा ने 35 पारियों में 1532 रन बनाए थे।