Advertisement

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड

India vs England 3rd Test: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी से कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 15, 2024 • 13:23 PM
Rohit Sharma creates history Breaks Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly’s Record
Rohit Sharma creates history Breaks Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly’s Record (Image Source: Twitter)
Advertisement

तोड़ा सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड

भारत के लिए बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। तेंदुलकर ने भारत की कप्तानी करते हुए 4508 रन बनाए थे। विराट कोहली (12883), एमएस धोनी (11207), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095) और सौरव गांगुली (7643) ही इस लिस्ट में अब उनसे आगे हैं। 

Trending


सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

बतौर भारतीय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन नाने के मामले में रोहित चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 18575 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन

रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे इंग्लैंड के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के नौंवे खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह औऱ दिलीप वेंगसरकर ही इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड चौथी टीम है जिसके खिलाफ रोहित ने 2000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (8 टीम) पहले स्थान पर हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ (7 टीम) और विराट कोहली (6 बार) हैं। 

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर रोहित दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पूर्व कप्तान धोनी ने टेस्ट में 78 छक्के जड़े थे। 91 छक्कों के साथ वीरेंद्र सहवाग पहले नंबर पर हैं। 

सबसे ज्यादा उम्र में शतक

रोहित ने 36 साल 291 दिन की उम्र में यह शतक जड़ा है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा उम्र में इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय हजारे के नाम था, जिन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ 36 साल 278 दिन की उम्र में शतक लगाया था।

Also Read: Live Score

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और 33 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। जिसके बाद रोहित ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला। बता दें कि सीरीज के पहले दो टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था।  



Cricket Scorecard

Advertisement