रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में बल्ले से फ्लॉप साबित हुए हैं। हैदराबाद और विशाखापट्टनम में खेली गई चार पारियों में उन्होंने 24, 39, 14 और 13 का स्कोर ही बनाया है और उनका फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बनता जा रहा है। इससे पहले रोहित साउथ अफ्रीका में खेले गए दो टेस्ट मैचों में भी विफल रहे थे।
रोहित के खराब फॉर्म का आलम ये है कि वो नेट सेशन में एक नेट बॉलर को भी नहीं खेल पा रहे हैं। जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा नेट बॉलर के खिलाफ लगातार दो गेंदों में दो बार आउट हो गए। रोहित मंगलवार को टीम इंडिया के नेट सेशन का हिस्सा थे और वहीं, उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। बल्ला उठाने से पहले रोहित को यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, रजत पाटीदार और ध्रुव जुरेल से बात करते देखा गया।
इस नेट गेंदबाज का नाम तो नहीं पता चला पाया है लेकिन इस गेंदबाज़ ने पहली गेंद पर रोहित को बोल्ड कर दिया और इसके बाद अगली ही गेंद पर रोहित विकेट के पीछे कैच आउट हो गए। रोहित को एक नेट बॉलर के खिलाफ आउट होता देख भारतीय फैंस काफी परेशान हो गए हैं और वो बस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह हिटमैन फॉर्म में लौट आए।