रोहित शर्मा ने छोड़ा कैच, फैन्स इस तरह से भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग का उड़ा रहे हैं मजाक
25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार शुरुआत की है। एरॉन फिंच औऱ डी’आर्सी शॉर्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए
25 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दमदार शुरुआत की है। एरॉन फिंच औऱ डी’आर्सी शॉर्ट की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। देखें पूरा स्कोरकार्ड
ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए हैं
Trending
एरोन फिंच 28 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर क्रुणाल पांड्या के द्वारा लपके गए। आपको बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने एक खराब फील्डिंग कर हर किसी को निराश कर दिया।
रोहित शर्मा ने 7वें ओवर में क्रुणाल पांड्या की पहली ही गेंद पर एरोन फिंच का 22 रन पर कैच छोड़ दिया। भले ही फिंच अपने स्कोर में ज्यादा रन का इजाफा नहीं कर पाए लेकिन टी-20 क्रिकेट में कहा जाता है कि 1 रन से भी मैच का पासा पलटता है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स भी रोहित शर्मा की खराब फील्डिंग से काफी खफा दिखाई दे रहे थे।
Virat Kohli dropped a catch in the first match and now Rohit Sharma has dropped one!
— Khushi
India's Fielding has been pathetic in this series#AUSvIND
Will Finch be able to make India pay after this dropped catch? #CloseMatters#AUSvIND @GilletteAU pic.twitter.com/ysgJyFHeQ4
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 25, 2018