Most T20I Wins as Captain: भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार (24 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। अजेय रही भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत ( सुपर ओवर की जीत भी शामिल) हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
रोहित की कप्तानी में 60 मैच में भारत की यह 48वीं जीत है। इस मामले में उन्होंने बाबर आजम की बराबरी की है, जिन्होंने 85 मैच में पाकिस्तान की कप्तानी की है औऱ टीम 48 मैच जीती है।
Most wins as captain in T20Is (including Super Over wins)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) June 25, 2024
48 Rohit Sharma (60 mat)
48 Babar Azam (85)
45 Brian Masaba (60)
44 Eoin Morgan (72)