भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में 63 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान रोहित ने छह चौके और छह छक्के जड़े। रोहित ने पारी के 20वें ओवर की शादाब खान की फुलटॉस गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़ा, जिसके बाद ऑनफील्ड अंपयार मराइस इरासमस (Marais Erasmus) को अपने डोले डोले नजर दिखाते हुए।
मैच के बाद हार्दिक पांड्या से बात करते हुए रोहित ने इरासमस के सामने ऐसा करने का कारण बताया।
बीसीसीआई टीवी के लिए हार्दिक पांड्या से बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, “ अंपायर मराइस इरास्मस मुझसे पूछ रहे थे कि इतने लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हो? तुम्हारे बैट में कुछ है क्या? मैंने कहा कि बैट में नहीं, बल्कि मेरी पावर है।”
#IndiavsPak
— D Y N O S (@dyno_tweet) October 15, 2023
Rohit Sharma about his muscles flex celebration in yesterday's match :pic.twitter.com/KzoB0uroNc