बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नई जर्सी रिलीज़ कर दी है जो कि फैंस को काफी पसंद आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नए रंगों में स्टाइलिश अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, बीसीसीआई द्वारा रिलीज़ की गई इस तस्वीर पर फैंस अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक @NotMK45 नाम के ट्विटर यूजर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से यही तस्वीर साझा की है और रोहित की देशभक्ति की तरफ इशारा किया है।
इस यूज़र ने इस तस्वीर में रोहित की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि टीम के उप-कप्तान जर्सी पर छपे 'इंडिया लोगो' की ओर इशारा कर रहे हैं, जबकि उनके बाकी साथी बीसीसीआई के लोगो की ओर इशारा कर रहे थे। रोहित को ऐसा करते देखकर फैंस एक बार फिर से उनकी देशभक्ति के मुरीद हो चुके हैं।
Everyone pointing to BCCI Logo meanwhile Rohit Sharma pointing towards India!#MyCaptain pic.twitter.com/lHS4ScLGml
— MK (@NotMK45) October 13, 2021