रोहित शर्मा हुए रन आउट तो फैंस ने लगाई शुभमन गिल की क्लास, कहा- हर कोई सूर्या नहीं होता
मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा 0 के स्कोर पर रन आउट हो गए।
मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के लक्ष्य का पीछा करने के पहले ही ओवर में बड़ी गड़बड़ी के कारण कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रन आउट होने के बाद अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (Shubman Gill) पर काफी नाराज थे। 14 महीनों में पहली बार टी20 इंटरनेशनल में वापसी पर, रोहित2 गेंदों पर 0 रन पर आउट हो गए।
पारी का पहला ओवर करने आये फजलहक फारूकी की पहली गेंद भारतीय कप्तान ने डॉट खेली। इसके बाद दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा मिड ऑफ की तरफ खेलते ही भाग पड़े लेकिन शुभमन गिल अपनी क्रीज़ से बिल्कुल नहीं हटे। यहां तक कि रोहित नॉन स्ट्राइकर छोर पर पहुंच गए थे इसके बावजूद शुभमन ने अपनी क्रीज़ तक नहीं छोड़ी। अगर शुभमन चाहते तो अपने कप्तान के लिए अपने विकेट का बलिदान दे सकते थे। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। गिल के ऐसा करने के बाद फैंस काफी नाराज है और वो एक्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।
Trending
Rohit gone for duck #RohitSharma #Gill #IndvsAfg #INDvAFG pic.twitter.com/xpSGnreCm5
— Shubham Chand (@shubhamchand768) January 11, 2024
— niteesh pratap singh (@niteeshprataps1) January 11, 2024
Shubman Gill :-
— Babar Girl (@Sundusmalik76) January 11, 2024
1 Like = 1 Slap
1 RT = 10 Slaps#INDvAFG #RohitSharma #ShubmanGill pic.twitter.com/1cgcj0S7JB
Thank you Shubman Gill #INDvAFG #AFGvIND #ShubmanGill pic.twitter.com/2MIOwvdJus
— Babar Girl (@Sundusmalik76) January 11, 2024
शुभम गिल को गीला कर दिया #selfish #ShubmanGill #RohitSharma
Coach sb out on duck ball well bowled shubman gill #RohitSharma #shubmangill pic.twitter.com/OclVDhdDnp
— Bilawal (@Bilawal1191) January 11, 2024
Once a Choker always be a Choker#INDvAFG #RohitSharma #ShubmanGill pic.twitter.com/f0RRRZfWtx
— 72 hoors (@72_hoors_com) January 11, 2024
This was clearly a run Shubman Gill
— Ajeet Kumar (@ajeetkr03) January 11, 2024
Captain Rohit Sharma gone with a duck#RohitSharma #ShubmanGill#T20i #INDvsAFG #AFGvsIND #RohitSharma #vamika #sanjusamson #indvafg #afgvind #tilakvarma #shivamdube #rinkusingh #jiteshsharma pic.twitter.com/qWl8ifju8X
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने 42(27) अजमतुल्लाह उमरजई ने 29(22) रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 23(28), कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25(22) और नजीबुल्लाह जादरान ने 19(11)* रन की पारियां खेली। मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपने नाम किये। शिवम दुबे एक विकेट लेने में सफल रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।