IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाना है लेकिन उससे पहले पहले 18 जुलाई को टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया। फैंस उनसे उनके जन्मदिन के मौके पर एक बड़ी पारी का भी इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन उससे पहले उनके कप्तान रोहित शर्मा ने उनके मज़े ले लिए।
बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ईशान किशन और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक रिपोर्टर ने जब रोहित से ईशान के बर्थडे पर उनके गिफ्ट को लेकर सवाल किया तो रोहित ने ईशान के मज़े ले लिए। रिपोर्टर ने रोहित से पूछा कि वो ईशान के बर्थडे पर उन्हें क्या गिफ्ट देंगे?,
इस पर रोहित ने पास में ही खड़े ईशान की तरफ देखा और मजाकिया अंदाज में पूछा, “क्या चाहिए भाई तेरे को, क्या गिफ्ट चाहिए तेरे को? सब तो है तेरे पास। मुझे टीम से पूछना होगा, इसमें टीम का योगदान होगा। जन्मदिन का गिफ्ट तू हमको दे भाई 100 रन बनाकर।"
Typical Rohit Sharma press conference.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2023
Talking about Ishan's birthday. [RevSportz] pic.twitter.com/ONcorfE0Ss