आईपीएल 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा और जब मुंबई के ओपनर्स इस रन चेज़ के लिए मैदान में उतरे तो एक मज़ेदार नजारा देखने को मिला। दरअसल, जब ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी तब मैदान पर एक पतंग आ गिरी।
रन लेते वक्त ये पतंग रोहित शर्मा के पास आ गिरी और तब रोहित ने इसे ऋषभ पंत को दे दिया। पंत ने इस पतंग को अंपायर को देने से पहले खुद भी उड़ाने की कोशिश की और इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma giving Rishabh Pant the kite - Pant flying it. pic.twitter.com/uqxmmcLBGE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2024
इस मैच की बात करें तो जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य दिया। फ़्रेज़र-मैकगर्क ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर दिल्ली की तूफानी शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 114 रन जोड़े। मैकगर्क ने तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए 27 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। वहीं, पोरेल ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप ने मुंबई के गेंदबाजों पर प्रहार जारी रखा और 17 गेंद में 41 रन का योगदान दिया।