न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 147 रनों का टारगेट था और ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन वो इस मैच में भी अपना विकेट गिफ्ट कर गए। वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी के रन चेज में उन्होंने एक ऐसा लापरवाही भरा शॉट खेला जिसके बारे में शायद ही फैंस ने सोचा होगा।
147 रनों का पीछा करते हुए भारत को एक ठोस शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन मैट हेनरी ने एक बार फिर रोहित को आउट करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कीवी गेंदबाजों के पास बचाव के लिए बड़ा स्कोर नहीं था, लेकिन उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए एक बेहतरीन गेमप्लान बनाया। जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए, तो उन्होंने उन पर बाउंसर ट्राई किया।
इसी बीच रोहित ने मैट हेनरी को मारने का फैसला किया लेकिन वो हेनरी के जाल में फंस गए। कीवी कप्तान टॉम लैथम ने रोहित के खिलाफ शानदार रणनीति का परिचय दिया और लॉन्ग-ऑन और मिड-ऑन के बीच एक फील्डर रखा और दो फील्डर को डीप में रखा, ताकि रोहित को अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलने के लिए उकसाया जा सके।