Rohit Sharma gives credit to bowlers for thrilling victory against South Africa in 3rd T20I ()
केपटाउन, 25 फरवरी (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली के स्थान पर भारतीय टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि टीम मुश्किल परिस्थितियों से घबराई नहीं और इसलिए भारत सीरीज का विजेता है। न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार रात को खेले गए मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
मैच के बाद रोहित ने कहा, "सच कहूं तो हम 15 रन पीछे थे। जैसे मैच का पहला हाफ गुजरा, हमें लगा कि हम मैच के समापन की राह से भटक गए हैं। ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती हैं और हम उनसे सीख लेते हैं। टीम के लिए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS