पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, टॉस से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने करोड़ों भारतीय फैंस को इमोशनल कर दिया। टॉस के बाद दोनों टीमें मैदान के अंदर राष्ट्रगान के लिए पहुंची और जब भारत का राष्ट्रगान चल रहा था तभी रोहित शर्मा इमोशनल हो गए।
भारतीय राष्ट्रगान के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक सके। जी हां, रोहित का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी काफी भावुक कमेंट कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी जब राष्ट्रगान गा रहे होते हैं तो राष्ट्रगान के आखिरी कुछ पलों में रोहित भावुक हो जाते हैं और उनकी आंख भी नम हो जाती है।
राष्ट्रगान पर रोहित का ये रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है और ये दृश्य किसी भी भारतीय के रोंगटे खड़े करने वाला है। वहीं, टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि भारत ने टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की है। उन्होंने कहा, "तैयारी अच्छी रही है। हमने ब्रिस्बेन में कुछ अभ्यास मैच खेले। अब यहां आने और आनंद लेने का समय है। हम इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहे थे, उम्मीद है कि हम उनका (फैंस) मनोरंजन करेंगे। हमारे पास सात बल्लेबाज़ हैं। तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर।"
— Jalaluddin Sarkar (Thackeray) (@JalaluddinSark8) October 23, 2022