जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में प्लेइंग XI बाहर होने पर दिया बड़ा बया (Image Source: HotStar)
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के "आराम करने" के फैसले को भारतीय क्रिकेट टीम में सकारात्मक पहलुओं में से एक बताया है। बुमराह सिडनी में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में रोहित की जगह टॉस के लिए उतरे। रोहित का इस सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
हालांकि रोहित का बाहर होना एक खुला रहस्य है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था। रोहित की जगह इस निर्णायक टेस्ट के लिए शुभमन गिल की वापसी हुई है,जो मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे ।
टॉस के समय बुमराह से रवि शास्त्री ने बदलाव का कारण नहीं पूछा लेकिन उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल "सकारात्मक" है।