Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में प्लेइंग XI बाहर होने पर दिया बड़ा बयान 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के "आराम करने" के फैसले को भारतीय क्रिकेट टीम में सकारात्मक पहलुओं में से एक बताया है। बुमराह सिडनी में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में रोहित की जगह टॉस के...

Advertisement
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में प्लेइंग XI बाहर होने पर दिया बड़ा बया
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट में प्लेइंग XI बाहर होने पर दिया बड़ा बया (Image Source: HotStar)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 03, 2025 • 05:55 AM

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के "आराम करने" के फैसले को भारतीय क्रिकेट टीम में सकारात्मक पहलुओं में से एक बताया है। बुमराह सिडनी में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में रोहित की जगह टॉस के लिए उतरे। रोहित का इस सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 03, 2025 • 05:55 AM

हालांकि रोहित का बाहर होना एक खुला रहस्य है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान की उपलब्धता की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था। रोहित की जगह इस निर्णायक टेस्ट के लिए शुभमन गिल की वापसी हुई है,जो मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे ।

Trending

टॉस के समय बुमराह से रवि शास्त्री ने बदलाव का कारण नहीं पूछा लेकिन उन्होंने बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल "सकारात्मक" है।

बुमराह ने कहा, " हाँ, बातचीत बहुत अच्छी रही। हम उत्साह को सकारात्मक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर तौर पर सकारात्मक बातों को ध्यान में रखने और सीख को भी ध्यान में रखने की कोशिश कर रहे हैं,"

बता दें कि रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते रोहित पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे औऱ उनकी जगह बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी।  उस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली थी। 

बुमराह ने आगे कहा, “ निश्चित तौर पर हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने अपनी अपनी क्षमता भी दिखाई है। उन्होंने इस मैच में आराम करने का विकल्प चुना है।”

“ तो ये दिखाता है कि हमारी टीम में कितनी एकता है। इसमें कोई स्वार्थ नहीं है। जो भी टीम के हित में होगा, हम वही करने की कोशिश करेंगे”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है, लेकिन टीम के पास  सीरीज बराबर कर के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बनाए रखने का मौका है। 
 

Advertisement

Advertisement