भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा लगभग आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने ये बता दिया कि बड़े मंच पर चमकना उन्हें आज भी बखूबी आता है। बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित ने न सिर्फ मुंबई को आसान जीत दिलाई, बल्कि मैदान पर मौजूद हज़ारों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया।
इस दौरान उन्हें मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर की मदद करते हुए भी देखा गया। दरअसल, सिक्किम के खिलाफ मैच के दौरान शार्दुल फील्ड सेटिंग और बॉलिंग चेंज़ को लेकर थोड़ा कंफ्यूज थे और तभी वो रोहित शर्मा से मदद लेते दिखे और रोहित भी अपने एक्सपीरियंस के चलते उनकी मदद करते दिखे। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma was guiding captain Shardul Thakur, discussing game strategies with him, and also giving valuable tips to the bowlers during yesterday’s match against Sikkim.
— (@rushiii_12) December 25, 2025
The leader @ImRo45 pic.twitter.com/aW7qdLEgq4
वहीं, सिक्किम के खिलाफ मैच के दौरान रोहित हर पल छाए रहे। मैच की शुरुआत में ही तब माहौल खास बन गया था जब रोहित बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे।करीब 20,000 दर्शकों की भीड़ “रोहित, रोहित” के नारों से स्टेडियम को गुंजायमान कर रही थी। 2016 के बाद ये पहला मौका था जब रोहित मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे और फैंस इस पल को पूरी तरह जीना चाहते थे। इसी दौरान एक दर्शक ने मज़ाकिया अंदाज़ में उनसे पूछा कि क्या वो वड़ा पाव खाएंगे।