पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और शानदार पारी से फैंस का दिल जीत लिया। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों का पीछा करते हुए 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 300 छक्के भी पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वो भारत के पहले औऱ दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
रोहित ने अपनी पारी के दौरान जो 6 छक्के लगाए वो देखने लायक थे। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ लगाए। इन 6 में से एक छक्का तो ऐसा था जिसे देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए। ये 15वें ओवर की पहली गेंद थी जो कि हारिस रउफ ने काफी शॉर्ट डाली लेकिन सब जानते हैं कि जब रोहित को शॉर्ट गेंद मिलती है तो वो उसे कहां भेजते हैं।
इस गेंद पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। रोहित ने क्रीज़ में खड़े-खड़े इस गेंद पर करारा पुल शॉट खेला और गेंद स्टैंड्स में जाकर गिरी। उनके इस छक्के का वीडियो आईसीसी ने भी शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 191 रनों पर ढेर हो गई जिससे भारत को इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए सिर्फ 192 रनों की दरकार थी।