भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (गुरुवार) स्टंप्स तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 87 रन और रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर डटे हुए हैं। पहले दिन का पहला और आखिरी सेशन भारत के नाम रहा जबकि दूसरे सेशन में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट लेकर भारत को परेशानियों में डाल दिया था।
पहले दिन टॉस वेस्टइंडीज ने जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने इस न्यौते को दोनों हाथों से स्वीकार करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। रोहित शर्मा ने तो अपनी पारी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख तैयार कर लिया था और पारी के पांचवें ओवर में ही उन्होंने छक्का भी जड़ दिया।
वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज केमार रोच पांचवें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने शॉर्ट डाल दी जिस पर रोहित ने बिना देरी किए अपना फेवरिट पुल शॉट खेला और गेंद को 6 रन के लिए भेज दिया। उनके इस पुल शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस छक्के को मिलाकर रोहित ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
@ImRo45
— FanCode (@FanCode) July 20, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/oSdZ2DxmBh