हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 14वें शतक से तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड
1 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर का 14वां शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान बना लिया। रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 6
1 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर का 14वां शतक जड़कर एक खास कीर्तिमान बना लिया। रोहित ने वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
हिटमैन रोहित ने पैट कमिंस द्वारा डाले गए पारी के 33वें ओवर की पांचवी गेंद पर एक रन चुरकार 6000 वनडे रन का आंकड़ा छुआ।
Trending
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
रोहित ने 168 मैचों की 162 पारियां खेली में ये आंकड़ा छुआ है। वह भारत के लिए सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं। कोहली ने 136 और गांगुली ने 147 पारियों में ये कारनामा किया था।
रोहित भारत के लिए 6000 वनडे रन बनाने वाले 9वें और दुनिया के 53वें बल्लेबाज हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर 4000 रन
इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर 4 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
भारत में सबसे तेज 2000 रन
रोहित पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली को पछाड़कर भारत में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गांगुली ने भारत में अपने 2,000 वनडे रन 45 पारियों में पूरे किए थे लेकिन अब रोहित ने सिर्फ 42 पारियों में भारत में अपने 2,000 वनडे रन पूरे करके इतिहास रच दिया।
खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा 103 गेंदों पर 116 रन बनाकर खेल रहे हैं।