साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत को शुरुआती झटके दे दिए। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद मैदान पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 14 गेंदों तक ही टिक सके और 5 रन बनाकर चलते बने।
रोहित शर्मा इस मैच में भी अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलते हुए ही आउट हुए और कगिसो रबाडा ने एक बार फिर से उन्हें अपना शिकार बना लिया। ये पांचवें ओवर की आखिरी गेंद थी जो रबाडा ने उनकी बॉडी पर थोड़ी शॉर्ट डाली और ये गेंद रोहित की छाती तक ही थी इसलिए रोहित ने भी आधे मन से बिना अच्छी पोजिशन में आए पुल खेल दिया और उनकी टाइमिंग इतनी अच्छी थी कि गेंद सीधा डीप में खड़े आंद्रे बर्गर के हाथों में चली गई।
इस तरह से आउट होने के बाद रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और रबाडा का जश्न देखने लायक था। रोहित के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।वहीं, रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 37 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर तीन पर उतरे शुभमन गिल भी बिल्कुल आउट ऑफ टच दिखे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद अब जिम्मेदारी विराट कोहली और बाकी बल्लेबाजों के कंधों पर होगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बना पाता है।
Selfless captain Rohit Sharma #INDvsSApic.twitter.com/o9LljU7vWQ
— (@shivam_pal_18) December 26, 2023