Advertisement

'टर्निंग पिचों का डॉन ब्रैडमैन है रोहित शर्मा', मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि रोहित शर्मा टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 09, 2024 • 15:44 PM
'टर्निंग पिचों का डॉन ब्रैडमैन है रोहित शर्मा', मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड को दी चेतावनी
'टर्निंग पिचों का डॉन ब्रैडमैन है रोहित शर्मा', मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड को दी चेतावनी (Image Source: Google)
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आने वाली है। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमें उत्साहित हैं और पूर्व क्रिकेटर्स ने तो इस सीरीज से पहले बयान देने भी शुरू कर दिए हैं। एकतरफ जहां सुनील गावस्कर ने इंग्लिश मीडिया को फटकार लगाई है तो वहीं, इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर ने रोहित शर्मा को 'टर्निंग विकेट का डॉन ब्रैडमैन' बताया है।

इंग्लैंड के लिए खेल चुके पनेसर उस इंग्लैंड टीम का भी हिस्सा थे जिसने आखिरी बार 2012-13 में भारत में टेस्ट सीरीज जीत का स्वाद चखा था। पनेसर ने उस दौरान पांच पारियों में 17 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पनेसर अक्सर भारतीय टीम के बारे में अपनी राय रखते रहते हैं और इस बार वो कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते दिखे।

Trending


हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पनेसर ने कहा, "भारतीय बल्लेबाज टर्निंग गेंद के खिलाफ आक्रमण कर रहे हैं। वो कुछ अधिक निडर हैं। भारत के लिए मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे। वो टर्निंग पिचों के डॉन ब्रैडमैन हैं। उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है। अगर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीतना चाहता है तो उन्हें रोहित को जल्दी आउट करना होगा। अगर इंग्लैंड रोहित को शांत रख सकता है, तो भारत प्लान बी पर जाएगा। फिर आप युवा बल्लेबाजों को दबाव में डाल देंगे। ये महत्वपूर्ण होने वाला है।"

Also Read: Live Score

भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की घरेलू सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 57.50 की औसत से एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 345 रन बनाए थे और उस दौरान जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रोहित ने घरेलू मैदान पर 24 मैचों में आठ शतक और छह अर्धशतक के साथ लगभग 67 के औसत से एक सनसनीखेज टेस्ट रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में अगर इंग्लैंड को भारत में दोबारा टेस्ट सीरीज जीतने का सपना पूरा करना है तो उन्हें रोहित शर्मा को रोकना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement