हिटमैन रोहित शर्मा ने WTC Final में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बने
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित दो आईसीसी टूर्नामेंट के पहले...
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित दो आईसीसी टूर्नामेंट के पहले संस्करण का फाइनल खेलना वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि रोहित साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
पाकिस्तान के खिलाफ हुए 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले को जीतकर भारत पहला टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना था।
Trending
भारतीय फैंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप में भी रोहित से शानदार पारी की उम्मीद होगी। बता दें कि बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले के पहले दिन के पहले सत्र का खेल धुल गया।
Rohit Sharma is the only player to feature in the inaugural finals of two different ICC tournaments.#WTCFinal
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 18, 2021
मजेदार बात यह है कि इंग्लैंड में ही 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान रोहित ने भारत के लिए वनडे में ओपनिंग की शुरूआत की थी। वह इंग्लैंड में टेस्ट में पहली बार भारत के लिए ओपनिंग करेंगे और उनके दूसरे जोड़ीदार युवा शुभमन गिल हैं।