ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को नहीं किया जाएगा टीम में शामिल Images (Twitter)
13 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी से होने वाला है। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो टी-20 सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।
वहीं विराट कोहली टी-20 सीरीज में वाल लौटकर कप्तानी का भारत संभालेंगे। इसके साथ - साथ आपको बता दें कि रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए वापस लौटेगें।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत की टीम मई में वर्ल्ड कप खेलेगी। ऐसे में पीटीआई के हवाले से खबर मिली है कि वनडे सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे।