शिखऱ धवन टेस्ट टीम से बाहर तो वहीं इस बड़े दिग्गज की हुई टेस्ट टीम में वापसी !
21 जुलाई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौर के लिए रविवार को यहां भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
विश्व कप के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता हैं, लेकिन मुख्य चयनकार्ता एम.एस.के प्रसाद ने साफ कर दिया है कि कोहली आगामी सीरीज में तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।
अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है। आपको बता दें कि जहां शिखर धवन वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं तो वहीं टेस्ट टीम सेबाहर हैं।
टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में खेला था। यानि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को मौका मिला तो मयंक अग्रवाल धवन की जगह बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
टीम :
टेस्ट : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।
ताजा क्रिकेट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago
- 3305 Views
-
- 5 days ago
- 2490 Views
-
- 4 days ago
- 2157 Views
-
- 5 days ago
- 2136 Views
-
- 3 days ago
- 2038 Views