शिखऱ धवन टेस्ट टीम से बाहर तो वहीं इस बड़े दिग्गज की हुई टेस्ट टीम में वापसी ! Images (Twitter)
21 जुलाई। अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौर के लिए रविवार को यहां भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
विश्व कप के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता हैं, लेकिन मुख्य चयनकार्ता एम.एस.के प्रसाद ने साफ कर दिया है कि कोहली आगामी सीरीज में तीनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी करेंगे।
अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम के उपकप्तान होंगे जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान चुना गया है। आपको बता दें कि जहां शिखर धवन वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा हैं तो वहीं टेस्ट टीम सेबाहर हैं।
टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है।