रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका की पारी शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के डगआउट में एक दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की गाल पर गिरी एक पलक देखी और हुए उन्हें ‘विश मांगने’ की सलाह दे दी। रोहित ने भी सुपरस्टिशन फॉलो किया और वह क्यूट मोमेंट कैमरे में कैद हो गया।
बुधवार (3 दिसंबर) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारत की बल्लेबाजी के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ से एक बेहद प्यारा मोमेंट सामने आया। जैसे ही भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की रन चेज़ के लिए मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे थे, तभी ऋषभ पंत की नजर रोहित शर्मा के गाल पर गिरी एक पलक पर पड़ी और पंत ने तुरंत रोहित को विश मांगने मांगने के लिए कहा।
इसके बाद पंत ने उस पलक को रोहित के हाथ पर रखा और रोहित ने भी आंखें बंद कीं और उसे हवा में फूंककर मज़ाकिया अंदाज़ में विश मांग ली। यह छोटा सा कैंडिड मोमेंट कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। मैदान पर टेंशन भरा माहौल रहने के बावजूद टीम इंडिया के भीतर ऐसी फ्रेंडली बॉन्डिंग फैंस के दिल जीत लेती है।