Cricket Image for Rohit Sharma Miss Ravindra Jadeja Jasprit Bumrah In T20 World Cup 2022 (Rohit Sharma (image source: Google))
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस कप को जीतने पर होगा। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का स्कवॉड बैलेंस नजर आ रहा है बावजूद इसके रोहित शर्मा और उनकी टीम इन 3 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा मिस करने वाली है।
रवींद्र जडेजा: चोट की वजह से हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। जडेजा सही मायनों में 3D प्लेयर हैं। ना केवल बैटिंग से बल्कि अपनी स्पिन गेंदबाजी और फील्डिंग के दमपर भी जडेजा टीम को मैच जितवाने का माददा रखते हैं। ऐसे में टीम इंडिया जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में काफी ज्यादा मिस करने वाली है।

