Advertisement

रोहित शर्मा बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली और ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान इसकी जानकारी दी।...

Advertisement
रोहित शर्मा बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली
रोहित शर्मा बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2022 • 04:17 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान इसकी जानकारी दी। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने कप्तान से इस्तीफा दे दिया था।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2022 • 04:17 PM

सिलेक्शन कमेटी ने पूर्व उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को इस सीरीज में आराम नहीं दिया गया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने साफ किया कि इन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि ये चारों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलें।

Trending

इसके अलावा टीम में सौरभ कुमार के रुप में नए चेहरे को मौका मिला है। जो साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। 

पूर्व कप्तान विराट कोहली औऱ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं शार्दुल ठाकुर को टी-20 और टेस्ट सीरीज में आराम देने का फैसला किया है।   

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस, हनुमा विहारी, गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत,रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर),रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप,जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज उमेश यादव, सौरभ कुमार

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा (कप्तान),जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान),संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा,युजवेंद्र चहल,रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अवेश खान।
 

Advertisement

Advertisement