भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने शनिवार को श्रीलंका सीरीज के लिए टीम के ऐलान के दौरान इसकी जानकारी दी। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने कप्तान से इस्तीफा दे दिया था।
सिलेक्शन कमेटी ने पूर्व उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को इस सीरीज में आराम नहीं दिया गया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने साफ किया कि इन खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा। सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि ये चारों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलें।
इसके अलावा टीम में सौरभ कुमार के रुप में नए चेहरे को मौका मिला है। जो साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा थे।