T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने तूफानी पचासा ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की जड़ी, तोड़ा युवराज सिंह का अ (Image Source: Google)
भारतीय कप्तान औऱ ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में अर्धशतक जड़कर कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। रोहित ने 39 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों और तीन छ्क्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। बता दें कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में सस्ते में आउट हो गए हैं।
क्रिस गेल की बराबरी की
टी-20 वर्ल्ड कप में यह रोहित का नौंवा 50 प्लस स्कोर है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल की बराबरी की, जिन्होंने 9 बार यह कारनामा किया है। 12 पचास प्लस स्कोर के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।