India vs West Indies: रोहित शर्मा इस मामले में बने टीम इंडिया के नंबर 1 कप्तान, तोड़ा विराट कोहली-कपिल देव का रिकॉर्ड
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मिली शानदार जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस जीत से भारत ने सीरीज में 2-0
India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को दूसरे वनडे में मिली शानदार जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस जीत से भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है औऱ नियमित कप्तान के तौर पर यह उनकी अगुआई में भारत ने पहली वनडे सीरीज जीती है।
रोहित शर्मा सबसे कम मैच में 10 जीत हासिल करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित ने अब तक 12 वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें दसवीं जीत मिली है। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 83.33 रहा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिनकी कप्तानी में 13 वनडे में दसवीं जीत मिली थी।
Trending
उनके बाद कपिल देव (15), मोहम्मद अजरुद्दीन (17), सौरव गांगुली (19), राहुल द्रविड़ (20), एमएस धोनी (22), सचिन तेंदुलकर (29) और सुनील गावस्कर (33) इस लिस्ट में शामिल हैं।
10 wins in 12 ODIs now for Rohit Sharma as a captain (win% 83.33)
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) February 9, 2022
Among all players who have captained their respective sides in 10 or more ODIs, only two have a better win-percentage than Rohit - Australia's Shane Warne (90.90) and NZ's Tom Latham (84.61).#INDvWI #WIvIND
हालांकि इस मुकाबले में रोहित बल्ले से कमाल नहीं कर सके और 8 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहले वनडे में उन्होंने 51 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज 46वें ओवर में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज