VIDEO: सूर्यकुमार यादव को अब और नहीं खिलाना चाहते रोहित शर्मा, वजह है 23 अक्टूबर
जब हर्षा भोगले ने भारत के कप्तान से पूछा कि आप सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को कैसे संभालकर रखेंगे। इस सवाल का जवाब हिटमैन ने मस्तीभरे ढंग से दिया है।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में धागा खोल दिया। सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंदों पर 61 रन ठोके और अपनी शानदार फॉर्म को कंटिन्यू रखा। सूर्यकुमार यादव इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से उनकी फॉर्म काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को कैसे संभालकर रखेंगे इसपर सवाल किया गया।
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से पूछा, 'जिस तरह सूर्यकुमार यादव रन बना रहे हैं आप कैसे उनकी फॉर्म को संभालकर रखेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने मस्ती भरे अंदाज में कहा,'सोच रहा हूं कि उन्हें अब बस उन्हें 23 तारीख पाकिस्तान के खिलाफ को ही मैदान में उतारा जाए।'
Trending
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'सच कहूं तो जिस तरह के फॉर्म में सूर्यकुमार यादव हैं वो गजब है। वो हमेशा खेलना चाहते हैं। वह हमेशा चाहते हैं कि कुछ बेहतर करें। यही चीज उन्हें खुश बनाए रखती है और हम भी चाहते हैं कि उन्हें खुश रखा जाए।'
How can @surya_14kumar's dazzling form be retained?
— BCCI (@BCCI) October 2, 2022
Here's what #TeamIndia captain @ImRo45 said. #INDvSA pic.twitter.com/Gkbaej2dHc
यह भी पढ़ें: IND Vs SA: मैदान में घुसा सांप, केएल राहुल की तरफ रहा था बढ़, देखें VIDEO
बता दें कि टीम इंडिया की डेथ बॉलिंग के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'हां, हमने पिछले पांच या छह मैचों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। डेथ ओवर में गेंदबाजी करना और बल्लेबाजी करना दोनों ही बहुत कठिन है। यहीं पर खेल का फैसला होता है। हमें खुद को उठाने और एक साथ काम करने की जरूरत है।'