Rohit Sharma Mumbai Indians (Image Credit: IANS)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मंगलवार (6 अक्टूबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम से भिड़ेगी। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास कई खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं।
सुरेश रैना को पीछे छोड़ेंगे
हिटमैन रोहित इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सुरेश रैना को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित का यह आईपीएल में 194वां मुकाबला होगा,वहीं रैना ने 193 मैच खेले हैं। इस मामले में 195 मैचों के साथ महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं।