रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, 79 रन बनाते हैं तोड़ देंगे महेंद्र सिंह धोनी का महारिकॉर्ड
India vs Australia: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (19 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम की वापसी होगी। रोहित पारिवारिक कारणों...
India vs Australia: भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार (19 मार्च) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय टीम की वापसी होगी। रोहित पारिवारिक कारणों के चलते पहले वनडे मैच में उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली थी।
धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Trending
रोहित अगर इस मैच में 79 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेली गई 457 पारियों में 17014 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 523 पारियों में 17092 रन दर्ज हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, इसके बाद विराट कोहली,राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली हैं।
900 चौके पूरे कर सकते हैं
रोहित अगर चार चौके जड़ लेते हैं तो वनडे में उनके 900 चौके पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने भारत के लिए यह कारनामा किया है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि भारत ने शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत की टीम ने 39.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की थी। भारत की निगाहें दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।