रोहित शर्मा 2 छक्का जमाने में सफल रहे तो बन जाएगा ऐतिहासिक कमाल, पहली बार कोई भारतीय करेगा ऐसा
9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इस...
9 नवंबर। दूसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
इस टी-20 मैच के दौरान एक बार फिर रोहित शर्मा कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा सकते हैं।
रोहित शर्मा तीसरे टी-20 में 2 छक्का जमा पाने में सफल रहे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छ्क्का जमाने वाले लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
Trending
इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के जमाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी 476 छ्क्का और क्रिस गेल 534 छक्का जमाने में सफल रहे हैं।
नागपुर में अबतक कुल 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।