नई दिल्ली, 29 मई | पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। लक्ष्मण ने रोहित को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे सफल कप्तान बताया है। रोहित की कप्तानी में ही आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल खिताब जीता है।
लक्ष्मण ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " वह डेक्कन चार्जर्स की टीम में रहते हुए ही कप्तान बन गए थे। जब वह पहले साल आए थे तो काफी युवा थे। तब वह टी20 विश्व कप में ही खेले थे और उन्हें भारत की ओर से उसी समय पदार्पण किया था।"
उन्होंने कहा, " उन्होंने जिस तरह से मध्यक्रम में दबाव में बल्लेबाजी की वह शानदार था क्योंकि हमारी टीम आईपीएल 2008 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन रोहित ने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।"