श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेलकर श्रीलंकाई टीम को पूरी तरह से इस मैच से बाहर कर दिया। हालांकि, इस मैच में जडेजा की पारी के साथ-साथ रोहित शर्मा भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
दरअसल, जब टीम इंडिया अपनी पारी घोषित करने के बाद अपनी बॉलिंग के लिए मैदान में एंट्री लेने वाली थी, तभी रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया। हम सब जानते हैं कि ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच है और इसीलिए रोहित ने विराट को गार्ड ऑफ ऑनर देने का मन बनाया।
हालांकि, विराट और बाकी खिलाड़ी मैदान के अंदर आ चुके थे लेकिन रोहित ने इसके बावजूद विराट को वापस भेजा और कहा कि आप वापस जाओ और दोबारा से मैदान में आओ। फिर क्या था रोहित और बाकी खिलाड़ी अलग-अलग कतार में खड़े हो गए और विराट के दोबारा मैदान में एंटर होते ही उनके सम्मान में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Rohit Sharma convincing Virat Kohli to enter the field again so he can be given Guard of Honour. Thier bond is just amazing. pic.twitter.com/xXA0mrmFjw
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2022