इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में बीते गुरुवार (27 जुलाई) को खेला गया था जिसे इंडियन टीम ने 5 विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने वेस्टइंडीज को 114 रनों पर ऑल आउट करने के बाद अपने बैटिंग ऑर्डर में जमकर एक्सपेरिमेंट किये और इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा 12 साल बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए। अब फैंन में मन में यह सवाल है कि हिटमैन ने ऐसा क्यों किया? अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हो तो हम आपको यही बताने वाले हैं।
दरअसल, इस मुकाबले के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने पर टीम प्लान साझा किया। उन्होंने बताया कि वह वनडे सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को भरपूर मौका देना चाहते थे। वह चाहते थे कि टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान पर समय बिताए जिस वजह से वह नीचे बल्लेबाजी करने आए।
Rohit Sharma On Batting At No.7!#CricketTwitter #WIvIND #indianCricket #teamindia #rohitsharma pic.twitter.com/M4pWohCTVn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 27, 2023
रोहित बोले, 'हम सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए समय देना चाहते थे। हमारे लिए यह जब भी संभव होगा, हम इन चीजों को आजमाएंगे। वेस्टइंडीज को 115 रनों के अंदर आउट करने के बाद हम जानते थे कि हम बाकी खिलाड़ियों को मौका दे सकते थे। इसलिए हमने ऐसा किया।' इतना ही नहीं, 16 साल बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा थोड़े भावुक भी हुए और उन्होंने अपने डेब्यू के दिनों को भी याद किया।