न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होते वक्त रोहित शर्मा भीड़ के बीच एक छोटी बच्ची से टकरा गए, जिसके बाद उन्होंने तुरंत बच्ची की सुरक्षा को लेकर सतर्कता दिखाई। रोहित ने बच्ची के माता-पिता को लापरवाही न बरतने की सलाह दी और ऐसे हालात में बच्चों का ध्यान रखने की बात कही। इस दौरान उनका रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक छोटी बच्ची के माता-पिता को समझाते नजर आ रहे हैं। यह घटना बुधवार (7 जनवरी) की है, जब रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वडोदरा रवाना हो रहे थे।
एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जैसे ही रोहित अपनी कार से उतरे, सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। इसी अफरा-तफरी के बीच रास्ते में अकेली खड़ी एक छोटी बच्ची से उनका हल्का सा टकराव हो गया।