3rd T20I: अफगानिस्तान को दूसरे सुपर ओवर में हराने के बाद बोले कप्तान रोहित, कहा- हमने इंटेंट नहीं खोया
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दूसरे सुपर ओवर में रोमांचक मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से जीत ली।
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दूसरे सुपर ओवर में रोमांचक मात देते हुए सीरीज पर 3-0 से जीत ली। टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले है। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमने इंटेंट नहीं खोया। इंटेंट से समझौता नहीं करना महत्वपूर्ण था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाये। वहीं भारत भी 16 रन ही बना सका। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाये। वहीं अफगानिस्तान 1 रन ही बना सका।
मैच के बाद रोहित ने कहा कि, "( दो सुपर ओवर पर)मुझे याद नहीं कि आख़िरी बार ऐसा कब हुआ था। मुझे लगता है कि मैंने आईपीएल के एक मैच में तीन बार बल्लेबाजी की। साझेदारी बनाना महत्वपूर्ण था और हम बड़े मैचों में उस इंटेंट को न खोने के लिए एक-दूसरे से बात करते रहे और यह हमारे लिए एक अच्छा मैच था, दबाव था और लंबी और गहराई से बल्लेबाजी करना और इंटेंट से समझौता नहीं करना महत्वपूर्ण था।"
Trending
रोहित ने आगे कहा कि, "(रिंकू पर) पिछली कुछ सीरीज जो उन्होंने खेलीं, उन्होंने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। वह बहुत शांत है और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जानता है। उन्होंने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम के आगे बढ़ने के लिए शुभ संकेत, बैकएंड पर ऐसा कोई व्यक्ति चाहता था और हम जानते हैं कि उसने आईपीएल में क्या किया है और वो उसे भारतीय रंग में भी लाये है।"
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंद में 11 चौको और 8 छक्कों की मदद से 121* रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 2 चौको और 6 छक्कों की मदद से 69* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 190* (95) रन की साझेदारी निभाई। फरीद अहमद मलिक ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।अजमतुल्लाह उमरजई ने एक विकेट अपनी झोली में डाला।
Also Read: Live Score
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन ही बना सका। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन गुलबदीन नायब के बल्ले से निकले। उन्होंने 55(23)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज़ और कप्तांन इब्राहिम जादरान ने क्रमशः 50(32), 50(41) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किये। आवेश खान और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।