ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 66 रनों से हरा दिया। भारत ने ये सीरीज 2-1 अपने नाम कर ली लेकिन क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा रह गया। अब ये दोनों टीमें सीधा वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। वहीं, इस मैच में हार के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे वो फैंस के दुलारे बन गए हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मैच प्रेजेंटेशन के वक्त हर्षा भोगले ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए केएल राहुल के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी बुलाते हैं और जब पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह केएल राहुल को ट्रॉफी थमाते हैं तो साथ ही वो रोहित को भी बुलाते हैं लेकिन रोहित ट्रॉफी को हाथ भी नहीं लगाते हैं और सिर्फ राहुल के साथ वो खड़े रहकर पोज़ देते हैं।
भारत ने पहले दो वनडे केएल राहुल की कप्तानी में जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। यही कारण था कि रोहित ने खुद को ट्रॉफी का हकदार नहीं समझा और केएल राहुल को ट्रॉफी पकड़ने दी। रोहित का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Captain @ImRo45 & @klrahul collect the @IDFCFIRSTBank Trophy as #TeamIndia win the ODI series - #INDvAUS pic.twitter.com/k3JiTMiVGJ
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023