Advertisement

WATCH: मैच हारकर दिल जीत गए रोहित शर्मा, केएल राहुल ने थामी ट्रॉफी रोहित ने हाथ तक नहीं लगाया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेशक भारत को तीसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 28, 2023 • 15:10 PM
WATCH: मैच हारकर दिल जीत गए रोहित शर्मा, केएल राहुल ने थामी ट्रॉफी रोहित ने हाथ तक नहीं लगाया
WATCH: मैच हारकर दिल जीत गए रोहित शर्मा, केएल राहुल ने थामी ट्रॉफी रोहित ने हाथ तक नहीं लगाया (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 66 रनों से हरा दिया। भारत ने ये सीरीज 2-1 अपने नाम कर ली लेकिन क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा रह गया। अब ये दोनों टीमें सीधा वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। वहीं, इस मैच में हार के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे वो फैंस के दुलारे बन गए हैं।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मैच प्रेजेंटेशन के वक्त हर्षा भोगले ट्रॉफी कलेक्ट करने के लिए केएल राहुल के साथ-साथ रोहित शर्मा को भी बुलाते हैं और जब पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह केएल राहुल को ट्रॉफी थमाते हैं तो साथ ही वो रोहित को भी बुलाते हैं लेकिन रोहित ट्रॉफी को हाथ भी नहीं लगाते हैं और सिर्फ राहुल के साथ वो खड़े रहकर पोज़ देते हैं।

Trending


भारत ने पहले दो वनडे केएल राहुल की कप्तानी में जीतकर सीरीज अपने नाम की थी। यही कारण था कि रोहित ने खुद को ट्रॉफी का हकदार नहीं समझा और केएल राहुल को ट्रॉफी पकड़ने दी। रोहित का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

अगर इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 352 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाये। उन्होंने 84 गेंद में 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 94 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 61 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 के स्कोर पर ढेर हो गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाये। उन्होंने 81(57) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 61 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 70 (61) रन जोड़े। 


Cricket Scorecard

Advertisement