Advertisement

रोहित शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर,न्यूजीलैंड ए के खिलाफ मैच से हुआ बाहर

मुंबई, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय मैच से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट

Advertisement
 Rohit Sharma
Rohit Sharma (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2018 • 11:33 PM

मुंबई, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय मैच से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि हाल के समय में रोहित पर बढ़ते काम के बोझ के चलते उन्हें चार दिवसीय अभ्यास मैच से आराम दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2018 • 11:33 PM

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "रोहित को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए की टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, अब सीनियर चयन समिति और टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।" 

Trending

रोहित अब शुक्रवार को भारतीय टी-20 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे जहां टीम को 21 नवंबर को पहला टी-20 मैच खेलना है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद चार टेस्ट और तीन वनडे मैच भी खेलेगी। 

इंडिया-ए टीम : 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, शहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चहर, रजनीश गुरबानी, विजय शंकर, के.एस. भरत।
 

Advertisement

Advertisement