भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल के दौरान सूर्या के साथ हुई एक मजेदार बातचीत के बारे में खुलासा किया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ हाल ही में बातचीत में, रोहित ने और भी कई किस्सों को याद किया जो कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान हुए थे।
ये लियाम लिविंगस्टोन के ओवर के दौरान देखने को मिला, जब सूर्या ने रोहित से कहा कि वो गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक तरीके से खेलेंगे और रोहित आराम से खेल सकते हैं। लेकिन रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "यहां पे ये नहीं चलेगा। अगर गेंद मेरे एरिया में आएगी, तो मैं भी उसे मारूंगा। एक नहीं, दोनों मिल कर मारेंगे क्योंकि टी-20 क्रिकेट में ऐसा नहीं चल सकता कि एक रोक कर खेल रहा है औऱ दूसरा मारकर खेल रहा है।"
बता दें कि उस मैच में रोहित और सूर्या ने मिलकर 73 रनों की मजबूत साझेदारी की। रोहित ने 57 रन बनाए और सूर्या ने 47 रन बनाए। उनके प्रयासों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 171 रन बनाए। बाद में, भारत ने इंग्लैंड को सिर्फ 103 रनों पर आउट कर दिया और मैच 68 रनों से जीत लिया।उस जीत ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया, जहां उन्होंने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता।
You heard the stump mic moment, now hear the story behind it
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2025
Relive the magic as @ImRo45 reacts to his quirky stump mic moment from @T20WorldCup and reveals what was really on his mind!
WATCH NOW on JioHotstar… pic.twitter.com/XDrz7GP37R