Advertisement

'चलाओ तलवार', रिपोर्टर्स को झेलने के लिए तैयार थे रोहित शर्मा

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा की टीम सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जब दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो वो पूरी तरह से

Advertisement
'चलाओ तलवार', रिपोर्टर्स को झेलने के लिए तैयार थे रोहित शर्मा
'चलाओ तलवार', रिपोर्टर्स को झेलने के लिए तैयार थे रोहित शर्मा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 18, 2024 • 11:23 AM

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद हर कोई जानता था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से तीखे सवाल पूछे जाएंगे और ऐसा हुआ भी लेकिन इन सवालों के लिए रोहित भी पूरी तरह से तैयार थे। रोहित जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, उन्होंने पत्रकारों से कहा, "चलाओ तलवार (अपने चाकू निकालो)"।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 18, 2024 • 11:23 AM

उनके ये शब्द बताने के लिए काफी थे कि वो परिस्थितियों के लिए तैयार थे। रोहित ने बाद में भारत की बल्लेबाजी के ध्वस्त होने की जिम्मेदारी भी स्वीकार की। दूसरे दिन के खेल के बाद रोहित ने कहा, "हमने सोचा था कि पहले सत्र के बाद ये पिच तेज गेंदबाजों की मदद नहीं करेगी। वहां बहुत अधिक घास भी नहीं थी। हमें उम्मीद थी कि ये बहुत सपाट पिच होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये मेरी ओर से एक गलत निर्णय था और मैं पिच को अच्छी तरह से नहीं पढ़ सका। एक कप्तान के रूप में 46 का ये स्कोर देखकर मुझे दुख हो रहा है क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेरा था।"

Trending

भारतीय कप्तान ने आगे बोलते हुए कहा, "ऐसी पिच पर जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और अब हम 46 रन पर आउट हो गए, आप कह सकते हैं कि शॉट चयन सही नहीं था। ये एक बुरा दिन था। कभी-कभी आप कुछ करने की योजना बनाते हैं लेकिन उसे क्रियान्वित करने में विफल हो जाते हैं और ये हमारे लिए वैसा ही दिन था।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वहीं, भारत के लिए पहले टेस्ट के दौरान एक बुरी खबर ऋषभ पंत के रूप में आई। पंत दूसरे दिन विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो मैदान से बाहर चले गए थे। अब बीसीसीआई ने पंत की चोट के बारे में अपडेट देते हुए कहा है कि वो तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ये जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट के जरिए पंत को लेकर जानकारी दी। 

Advertisement

Advertisement