बुधवार को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 12 रन से हरा दिया। पहले वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम अब दूसरे वनडे को भी जीतने के इरादे से रायपुर पहुंच चुकी है और आज यानि 21 जनवरी को दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे खेला जाएगा। हालांकि, जैसे ही टीम इंडिया रायपुर पहुंची फैंस को चहल टीवी के जरिए ड्रेसिंग रूम के दर्शन भी हो गए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल रायपुर में भारतीय ड्रेसिंग रूम का टूर करवाते हैं। इस दौरान चहल खाने के मेन्यू से लेकर खिलाड़ियों से भी बात करते हैं लेकिन रोहित शर्मा अचानक से आकर कुछ ऐसा बोलते हैं जो चहल को हंसने पर मजबूर कर देता है।
चहल इस वीडियो में कहते हैं, "ये हमारा मसाज टेबल है। जब भी किसी को बैक रिलीफ या कोई ट्रीटमेंट चाहिए होता है, तो वो इस टेबल पे होता है।" चहल मसाज टेबल के बारे में बात कर ही रहे होते हैं कि रोहित अचानक से पीछे आ जाते हैं और कहते हैं, "अच्छा भविष्य है तेरा।" रोहित का ये जवाब सुनकर चहल भी हंसने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Inside #TeamIndia's dressing room in Raipur!
— BCCI (@BCCI) January 20, 2023
#INDvNZ | @yuzi_chahal pic.twitter.com/S1wGBGtikF