टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो रहा है। हालांकि, चहल और उनकी पत्नी दोनों ने इन अटकलों पर विराम लगा देते हुए इन्हें कोरी बकवास बताया था। चहल फिलहाल एशिया कप खेलने के लिए यूएई में हैं जहां पर रोहित शर्मा (Yuzvendra Chahal) के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वीडियो में रोहित शर्मा और चहल वहां पर मौजूद पत्रकारों से उन रिपोर्टर्स के बारे में बात कर रहे होते हैं जिसमें चहल की पर्सनल लाइफ को निशाना बनाया गया था। रोहित शर्मा को चहल से बात करने के बात यह कहते हुए सुना गया कि कौन है वो इंसान बताओ?
जिसपर एक पत्रकार को कहते सुना जाता है, 'सुनो मैं बता दूं कि किसने चलाई थी वो खबर। अगर मैं बता दूंगा तो परेशान हो जाएगा वो। वो इंसान यहीं पर है।' पत्रकार के ऐसा करने पर रोहित शर्मा कहते हैं, 'बताओ कौन है वो? इतने सारे मे से उसको कैसे पहचानूंगा। मुझे बताओ कौन है वो?'