Advertisement
Advertisement
Advertisement

'बताओ कौन है वो?', चहल की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने वाले पत्रकार पर झल्लाए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिटमैन दोस्त चहल की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने वाले पत्रकार पर झल्लाते हुए नजर आते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 27, 2022 • 14:05 PM
Cricket Image for Rohit Sharma Scoffs At Journalist Who Commented On Yuzvendra Chahal Personal Life
Cricket Image for Rohit Sharma Scoffs At Journalist Who Commented On Yuzvendra Chahal Personal Life (Rohit Sharma and Yuzvendra Chahal)
Advertisement

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया था कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो रहा है। हालांकि, चहल और उनकी पत्नी दोनों ने इन अटकलों पर विराम लगा देते हुए इन्हें कोरी बकवास बताया था। चहल फिलहाल एशिया कप खेलने के लिए यूएई में हैं जहां पर रोहित शर्मा (Yuzvendra Chahal) के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में रोहित शर्मा और चहल वहां पर मौजूद पत्रकारों से उन रिपोर्टर्स के बारे में बात कर रहे होते हैं जिसमें चहल की पर्सनल लाइफ को निशाना बनाया गया था। रोहित शर्मा को चहल से बात करने के बात यह कहते हुए सुना गया कि कौन है वो इंसान बताओ?

Trending


जिसपर एक पत्रकार को कहते सुना जाता है, 'सुनो मैं बता दूं कि किसने चलाई थी वो खबर। अगर मैं बता दूंगा तो परेशान हो जाएगा वो। वो इंसान यहीं पर है।' पत्रकार के ऐसा करने पर रोहित शर्मा कहते हैं, 'बताओ कौन है वो? इतने सारे मे से उसको कैसे पहचानूंगा। मुझे बताओ कौन है वो?'

जिसपर एक आवाज आती है और एक पत्रकार की ओर इशारा करते हुए कहा जाता है, 'इन भाई ने ही तो डाली है।' जिसपर रोहित कहते हैं कि इसने क्या डाला था, 'जिसपर घबराते हुए पत्रकार कहता है कि मैंने कुछ नहीं डाला था मैंने तो बस यूजी भाई की स्टोरी देखकर पूछा था कि क्या सबकुछ ठीक है। वो स्टोरी किसी और लोग ने टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने छापी थी।

यह भी पढ़ें: 'वीडियो कम निकालो बॉल दो', रोहित शर्मा के ऐसा कहने पर पत्रकार बोला-'नहीं छोड़ सकता VIDEO'

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

पत्रकार आगे कहते हैं, 'मैं इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में थोड़ी ना गया था।' बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। इस मैच में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी।


Cricket Scorecard

Advertisement