Cricket Image for रोहित शर्मा ने 10 गेंदों में बनाया 1 रन, लोगों ने उड़ाया मोटापे का मज़ाक (Image Source: Google)
आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आरसीबी के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए पावरप्ले में ही मुंबई के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इन तीन बल्लेबाजों में ईशान किशन, कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा शामिल थे।
फैंस को सबसे ज्यादा निराश रोहित शर्मा ने किया। रोहित पहली बॉल से ही संघर्ष करते दिखे और आउट होने से पहले 10 गेंदों में सिर्फ 1 रन ही बना पाए। अपना छठा आईपीएल मैच खेल रहे आकाश दीप ने रोहित को आउट किया। रोहित शर्मा के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कुछ फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा अपने मोटापे के कारण नहीं खेल पा रहे हैं।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से