Rohit Sharma Stats: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एडिलेड टेस्ट की पहली इनिंग में टीम इंडिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए थे। जब उनकी ग्राउंड पर एंट्री हुई थी तब टीम इंडिया काफी संघर्ष कर रही थी। वो महज़ 81 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो चुके थे, ऐसे में सभी को कैप्टन रोहित से काफी उम्मीदें थी। हालांकि एडिलेड टेस्ट में रोहित का बल्ला भी नहीं चला और वो 23 बॉल का सामना करके सिर्फ 3 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
जी हां, ऐसा ही हुआ। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने और भारतीय इनिंग के 26वें ओवर में LBW होकर अपना विकेट खो बैठे। गौरतलब है कि रोहित के लिए टेस्ट क्रिकेट में बीता समय कुछ खास नहीं रहा है। विस्फोटक अंदाज में रन बनाने वाले रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
आलम ये है कि हिटमैन की टेस्ट में आखिरी 11 इनिंग में सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी आई है। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चार इनिंग में 6, 5, 23 और 8 रन का स्कोर बनाया है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वो घरेलू टेस्ट सीरीज में छह इनिंग में 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन का ही स्कोर बना सके। इसके अलावा आज वो ऑस्ट्रेलिया के सामने 03 रन का स्कोर बनाकर आउट हुए।
India in a bit of trouble!#AUSvIND #Australia #IndianCricket #RohitSharma pic.twitter.com/wJVy2YW25x
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 6, 2024